Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा की ओर से नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने तीज के गीत गाए और एक दूसरे को तीज की बधाई दी। मौके पर आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में स्वाति बंसल ने प्रथम स्थान हासिल किया शुक्रवार को आयोजित तीज कार्यक्रम में वैश्य अग्रवाल महिला सभा अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने बताया कि तीज का त्योहार भगवान शिव एवं माता पार्वती की भक्ति, तप एवं मिलन के रूप में मनाया जाता रहा है।

 

उन्होंने बताया कि महिलाओं ने तीज कार्यक्रम में खूब मस्ती अगला की और तीज के गीत गाए और नृत्य भी किए। महिलाओं ने  आयोजित प्रतियोगिता में बढ चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत संग सहेली प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें रेणु अग्रवाल एवं बीना मित्तल ने पुरस्कार जीता। वहीं स्वाति बंसल ने तीज क्वीन का खिताब जीता। कार्यक्रम में सचिव स्नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, सपन आरती, कनिका, संगीता, मीनू, सीमा और पारुल सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।

और पढ़ें

error: Content is protected !!