5 ऑब्लिक 31 यूके बटालियन एनसीसी गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कोटद्वार में एनसीसी भर्ती का आयोजन किया गया.. यह आयोजन 8:00 बजे से शुरू हुआ और दिन के 2:00 बजे तक चला ..इस भर्ती प्रक्रिया में महाविद्यालय के 120 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और कल 70 छात्र-छात्राओं को सेलेक्ट किया गया .इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी सर ने छात्र-छात्राओं को एनसीसी के अच्छाइयों के बारे में और एनसीसी में आने से महाविद्यालय में एक समाजसेवी के रूप में तथा एक अनुशासित विद्यार्थी के रूप में महाविद्यालय में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु अपनी बात रखी…
इस अवसर पर महाविद्यालय के चीप प्रॉक्टर मुख्यसस्ता डॉक्टर आर एस चौहान द्वारा महाविद्यालय में एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा अनुशासन बनाए रखने की अपील की और उनके अनुशासन की तारीफ की …भरती अधिकारी महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ वीसी शाह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को दिल से एनसीसी जॉइन करने के लिए उत्साहित किया गया और कहा कि आने वाले 3 वर्ष आपकी जिंदगी के बहुत अच्छे समय के रूप में इस महाविद्यालय में गुजरने वाले हैं.. एनसीसी में रहकर आप सब पठन-पाठन तो करेंगे ही लेकिन इसके साथ-साथ आप अच्छी आदतों और अच्छे ज्ञान के को सीखने के प्रति उत्साहित भी होंगे…

इसके अतिरिक्त आप अपने जीवन में अभिप्रेरणा और जीवन के कई अच्छाइयों को प्राप्त करने में भी सक्षम होंगे ..एनसीसी के माध्यम से व्यक्ति विभिन्न प्रकार की सेवाओं में बहुत सारे ऐसे फायदे उपलब्ध रहते हैं…जो उसके जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक है ..महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल इस मौके पर उपलब्ध रहे …
भर्ती रैली के प्रारंभ से पूर्व सभी नए छात्र-छात्राओं तथा पुराने एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय में श्रमदान करके इस भर्ती रैली की शुरुआत की…. इस अवसर पर डॉ आर एस चौहान ..डॉक्टर सुशील बहुगुणा जी..डॉक्टर अभिषेक अभिषेक गोयल डा आदेश कुमार… डॉक्टर दोनिश कुमार उपस्थित रहे……

Skip to content











