हल्द्वानी- हल्द्वानी की बेटी को न्याय दो औऱ आरोपी नदीम को फांसी दो की तख्तीयो के साथ हल्द्वानी के तमाम महिला संगठनों ने एसडीएम कार्यालय पर हल्ला बोला। इस पर सभी सगठनो की महिलाओ ने एसडीएम से आरोपी नदीम को फांसी की सजा हो की मांग की औऱ मांग पत्र सौंपा। महिलाओ ने इस पर अपनी नराजगी व्यक्त की है औऱ कठोर शब्दों मे कहा की हल्द्वानी की बेटी के साथ हुई दरिंदगी किसी भी दशा मे स्वीकार्य नहीं हो सकती हम इस पर चुप नहीं बैठेंगे। सरकार को ऐसे हैवानो के विरोध ठोस क़ानून बनाना होगा।
राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेनू शरन ने भी कहा की लगातार हिन्दू बहु बेटियों के साथ दुराचार की घटनाओ मे इजाफा होता जा रहा है।जिस प्रकार हल्द्वानी की बेटी के साथ बनभूलपूरा के नदीम द्वारा कु कृत्य किया गया वह सहन योग्य नहींहै हम तमाम महिला संगठन इसका विरोध करते है। आज हम हल्द्वानी के तमाम महिला संगठन की महिलाये मिलकर हल्द्वानी की बेटी के साथ खड़ी है औऱ बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले नदीम को फांसी की सजा हो यह मांग सरकार से करते है

इसके लिए आज हम सभी संगठनों की महिलाओ ने एसडीएम कोर्ट मे प्रदर्शन कर एसडीएम को यह बात रखी है औऱ पूरे घटना क्रम को बताया व कहा है की आज लगातार महिलाओ के साथ दुराचार की घटनाओ मे वृद्धि हुई है ऐसे मे नदीम जैसे दोषियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही होनी चाहिये ताकि समाज मे मौजूद ऐसे नदीम जैसे भेड़ियों को सबक मिल सके। हम सरकार से मांग करते है की ऐसे राक्षसों के विरुद्ध कोई ठोस क़ानून बनाये ताकि ऐसे लोग फिर किसी बेटी बहु के साथ दरिंदगी करने से पहले सोचे।
हम सभी महिलाओ की तरफ से सरकार से आग्रह करते है की दोषी की खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। विरोध प्रकट करने वाले महिला संगठनों मे राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ, सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट,साथी हाथ बढ़ाना समिति, सौहार्द जन सेवा समिति, संकल्प सिद्धि फाउंडेशन, रवि रोटी बैंक,एक समाज श्रेष्ठ समाज, पुननर्वा महिला समिति, सखी सहेली ग्रुप, वैश्य महासभा, की दर्जनों महिलाये उपस्थित थी।

Skip to content











