कोटद्वार- कोटद्वार के खुमरा बस्ती इलाके में एक कलयुगी बेटे अशरफ ने अपनी माँ की चाकू से गोद कर हत्या कर डाली बेटे ने अपनी मां के पेट,पीठ ओर उंगली में चाकू से वार किए जिसके बाद कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई 60 वर्षीय शाहिदा अपने बेटे और बहू के साथ कोटद्वार के खुमरा बस्ती में रहती थी..बताया जा रहा है
कि किसी बात को लेकर मां और बेटे में कई दिन से विवाद चल रहा था।आरोपी सुबह अपनी माँ के पास आया और चाकू से वार कर भाग गया।घर मे छोटी बहू थी घटना के बाद से वह बेहोश है जिसका बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।वहीं मां की हत्या के बाद बेटा मौके से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।


Skip to content











