युवाओं ने स्वयं श्रमदान करके बनाया खेल मैदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर– (भरत सिंह गड़िया)  चमोली जिले के विकासखंड में सबसे दुरुस्त गावं कनोल के युवाओं ने कही बार शासन प्रशासन से खेल मैदान के लिए मांग करते रहे , लेकिन सरकार अनसुनी करती रही , युवाओं ने गावं में बैठक रखी और स्वयं खेल मैदान बनवाने का फैसला लिया ,

                           

युवाओं के आदर्श महेंद्र सिंह का कहना है कि जहां सरकार खेलो इंडिया खेलो की बात करती है वही गांव में कई बार सरकार से गुहार लगाने के बाद भी खेल मैदान नहीं बना और सरकार का विरोध करते हुए खेल मैदान बना डाला वहीं खिलाफ सिंह, यशपाल सिंह, सूरज सिंह का कहना है कि 2022 में चुनाव बहिष्कार करने का फैसला भी जल्दी लिया जाएगा जहां युवा है वह सब कुछ है पूरे गांव के मातृशक्ति ने बुजुर्गों ने युवाओं का साथ दिया है गांव वालों का कहना है कि हर बार कनोल गांव अपने मांग के लिए आंदोलन करता है इसलिए इस बार भी स्वयं काम करके सरकार का विरोध किया

और पढ़ें

error: Content is protected !!