Breaking News

रुद्रपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, डीएम बोले—खेल से बनता है स्वस्थ मन और मज़बूत शरीर…. काशीपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनमोल फाउंडेशन में हुआ विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने बिखेरा हुनर…. टॉर्चर केस में बड़ा फैसला पूर्व SSP व IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह दोषी करार, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. हल्द्वानी में ऑटो–ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती, परिवहन विभाग ने दिए कड़े निर्देश…. सेवा भावना को सलाम: सीएम धामी ने पीआरडी स्थापना दिवस पर की कई कल्याणकारी घोषणाएं…. उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला….

नए अपराधिक कानून के लागू होने पर रुद्रपुर के छात्र छात्राओं को नए कानून के बारे में दी जानकारी, किया गया जागरूक…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा नए अपराधिक कानून के लागू होने पर गुरु नानक डिग्री कॉलेज रुद्रपुर के छात्र छात्राओं को नए कानून के बारे में जानकारी दी गई, किया गया जागरूक।

दण्ड से न्याय की ओर अग्रसर होते हुए आज से लागू हुए नये कानून

ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों  में नए अपराधिक कानून के लागू होने पर चलाए गए जन–जागरूकता कार्यक्रम। नए आपराधिक कानूनों की जानकारी लेकर गुरु नानक डिग्री कॉलेज रुद्रपुर, सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज रुद्रपुर , जैसीस पब्लिक स्कूल ट्रांजिट कैंप , सूरजमल डिग्री कॉलेज किच्छा के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंची उधम सिंह नगर पुलिस ।

थानास्तर में विभिन्न प्रकार से नए कानून का प्रचार प्रसार कर रही हैं उधम सिंह नगर पुलिस

✳️ छात्र-छात्राओं व आम जन मानस  को किया जा रहा है जागरूक ।

✳️आज 1 जुलाई से पूरे देशभर में लागू हुआ नया कानून, सभी को करना होगा पालन ।

✳️”नया आपराधिक कानून” औपनिवेशिक युग के पुराने कानूनों को करेगा रिप्लेस ।

आज दिनांक 01 जुलाई  2024 को भी अपना अभियान जारी रखते हुए उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में पैम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से जनता को जागरुक किया एवं थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर नए कानून की जानकारी दी गई। आज देश में लागु हुए तीन नए कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस विभिन्न माध्यम अपना रही है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!