Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

अलका पाल को कांग्रेस हाई कमान ने दिया मंगलौर उपचुनाव का दायित्व…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश राजस्थान, अमेठी, रायबरेली, चंडीगढ़ में आब्जर्वर के रूप में कार्यरत रही पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को कांग्रेस हाईकमान ने हरिद्वार जनपद की मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान का दायित्व सौप कर पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने की जिम्मेदारी दी।  उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  करन माहरा एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की संतुति पर पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल आगामी 10 जुलाई तक हरिद्वार जनपद की मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में प्रचार प्रसार को गति प्रदान करेंगी।

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी पत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को शीघ्र ही पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं से जनसंपर्क कर चुनावी रणनीति में भागीदारी करने का निर्देश किया गया है। मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिए गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से पालन करते हुए मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में अपनी सहभागिता कर पार्टी संगठन को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगी,जिससे पार्टी को विजय प्राप्त हो।

और पढ़ें

error: Content is protected !!