Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन के कवच के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

खटीमा (मोहम्मद उस्मान अंसारी) खटीमा पुलिस को वन्य तस्करी के मामले में मिली बड़ी सफलता। खटीमा पुलिस ने संरक्षित दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पेंगुलिन के साढे 9 किलो कवच के साथ 4 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए चारों वन्य जीव तस्कर खटीमा के रास्ते नेपाल ले जाकर पेंगुलिन के कवच को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने पकड़े गए चारों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में पुलिस को वन्य जीव तस्करी के मामले में उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीलीभीत रोड पर आरक्षित वन क्षेत्र से चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पकड़े गए संदिग्धों के पास से पुलिस को साढे 9 किलो के लगभग मांस मिला। जिस पर पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया तो वन विभाग की टीम ने मांस को देखकर बताया कि यह संरक्षित वन्यजीव पेंगुलिन के शरीर की ऊपरी सतह का कवच है। इसे भारत में सल्लू सांप भी कहते हैं। पेंगुलिन संरक्षित प्रजाति का वन्यजीव है इसका कवच काफी गुणकारी माना जाता है और शक्ति वर्धक दवाइयों में इसका प्रयोग भी किया जाता है। जिसकी वजह से चाइना के मार्केट में यह काफी महंगा बिकता है। पूर्व में भी खटीमा के रास्ते नेपाल पेगुलीन का कवच ले जाते समय कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पकड़े गए चारों लोगों की पहचान

1- हरजिंदर सिंह निवासी दरिया नियमित गंज थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश

2-रतन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सुंदरनगर थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश

3-उमेश सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी देवीपुरा थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर

4-निरंतर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी प्रतापपुर थाना नानकमत्ता

के रूप में हुई है पुलिस ने पकड़े गए चारों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!