काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में सात दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ हुआ। दरअसल शिक्षित ग्रेड्यूएशन किये बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु और आत्मनिर्भर बनाने हेतु मत्स्य विभाग ने कदम बढाये है। इस मौके पर काशीराम विज्ञान केंद्र के प्रभारी जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में उधम सिंह नगर जिले के अलावा प्रदेश के पिथौरागढ़, चंपावत, रुड़की और हरिद्वार जनपदों के 16 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद यह प्रशिक्षणार्थी अपना रोजगार शुरू करेंगे और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएंगे। उनके मुताबिक इस प्रशिक्षण शिविर की खास बात यह है कि इसमें प्रतिभाग करने पर रोजगार शुरू करने वाले ज्यादातर युवा ग्रेजुएट और बीटेक एमबीए किए हुए हैं जो कि नौकरी छोड़कर इस तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान इन सभी प्रशिक्षणार्थीयों को एक दिन के लिए मत्स्य पालन कर रहे किसानों के यहां ले जाकर उन्हें अभ्यास कराया जाएगा।

Skip to content











