रुद्रपुर – (शादाब हुसैन) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने दो कांस्टेबलों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने कांस्टेबल अशोक नाथ थाना रुद्रपुर रात्रि में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर विजेन्द्र शर्मा पुत्र श्री महेन्द्र पाल शर्मा को पूछताछ हेतु चौकी रम्पुरा पर बैठाया गया था, निगरानी ड्यूटी के दौरान विजेन्द्र शर्मा से मारपीट व दुर्व्यवहार करने तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। इसके अलावा कांस्टेबल सुनील चौहान को चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर में नियुक्ति के दौरान लकड़ी चोरों से संदिग्ध वार्ता कर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती, जिस कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

Skip to content











