Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

प्रेक्षक ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की ली व्यय संबंधित बैठक…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक उमाशंकर प्रसाद (आई.आर.एस.) ने कलेक्ट्रेट सभागार में 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन की व्यय संबंधित बैठक ली। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल, निर्वाचन व्यय से जुड़े लेखा नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी रूद्रप्रयाग, चमोली व टिहरी उपस्थित रहे।

 

गुरूवार को आयोजित बैठक में व्यय प्रेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए व्यय से संबंधित सभी अधिकारी निष्पक्षता व सजगता से कार्य करें। उन्होंने राज्य व जनपद की सीमा से लगे सभी चेक पोस्टों पर निरंतर रूप से वाहनों की चैकिंग, अवैध शराब, नगदी व अन्य वस्तुओं की जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने चेक पोस्टों पर लगी निगरानी दल टीम को 24 घंटे सजगता से कार्य करने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अनिवार्य रूप से बैंक एकाउंट खुलवाने को कहा, जिससे ऑनलाइन पेमेंट का हिसाब मिल सके। व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली व टिहरी से व्यय संबंधित की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान ने कहा कि राजनैतिक दलों के साथ बैठक, चेक पोस्ट पर निगरानी टीम, व्यय नोडल अधिकारी, बैंक अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पूर्व में बैठक कर व्यय संबंधि संपूर्ण जानकारी दी गई है।

 

उन्होंने कहा कि चेक पोस्टो पर सीसीटीवी कैमरों व निगरानी टीम द्वारा नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वहीं रूद्रप्रयाग, चमोली व टिहरी के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की व्यय संबंधित जानकारी दी। बैठक में वर्चुअल माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी मयुर दीक्षित, रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार, चमोली हिमांशु खुराना तथा कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एमसीएमसी नोडल अधिकारी मनीष मित्तल, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!