मुकदमा अपराध संख्या:- 23/24
धारा:- 323/504/506 भादवि

बढ़ोतरी धारा:- 307/34 भादवि
दिनांक घटना:- 31-01-2024
दिनांक सूचना:- 31-01-2024
घटना स्थल:-
झोपड़ी पट्टी न0-04 टूबल के पास
वादिनी:- विमला देवी पत्नी कमलेश्वर कुमार शर्मा निवासी A6/207 25 एकड़ कालोनी लालकुआं
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 31-01-2024 को वादिनी विमला देवी पत्नी कमलेश्वर कुमार शर्मा निवासी A6/207 25 एकड़ कालोनी लालकुआं द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर तहरीर दी गई की लवकुश पुत्र बुधीराम यादव निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लालकुआं ने अपने साथियों के मिलकर उसके पुत्र विशाल शर्मा के साथ मारपीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 23/24 धारा 323/504/506 भादवि बनाम लवकुश आदि पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 श्री मनोहर सिंह के सुपुर्द की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
दौराने विवेचना में तथा डॉ0 के किए गए मेडिकल व बयानों के आधार पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में 307/34 भादवि की बढ़ोतरी होने के कारण विवेचना तत्काल प्रभाव से उ0नि0 श्री गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता के सुपुर्द की गई। नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री हरेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी कोतवाली लालकुआं द्वारा थाना स्तर पर 02 अलग-अलग टीमें गठित की गई टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के लोगों से गहनता से पूछताछ की गई
तथा आरोपियों के सम्भावित ठिकानों में दबिश एवं क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर मामूर किए गए। दिनांक 02 फरवरी,2024 को श्रीमति संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों से तीनों नामजद आरोपियों को बिन्दुखत्ता गोला गेट झोपड़ पट्टी वाले ग्राउंड के किनारे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
1- लवकुश पुत्र बुधीराम यादव निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लाल कुआं उम्र 23 वर्ष
2- राजकुमार पुत्र बुधीराम यादव निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लाल कुआं उम्र 27 वर्ष
3- आकाश कुशवाह पुत्र महातम सिंह निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लाल कुआं उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम:-
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी
2- उप निरीक्षक गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता
3- अ0उ0नि0 मनोहर सिंह
4- हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला
5- कांस्टेबल चन्द्रशेखर मल्होत्रा
6- कांस्टेबल आनन्दपुरी
7- कांस्टेबल कमल बिष्ट
8- कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
9- कांस्टेबल तरुण मेहता
10- कांस्टेबल सुबोध चन्द

Skip to content











