गाजियाबाद- नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय नजर अली में शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही छह साल की अलीशा को ऑटो ने कुचल दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग गया। मामले में अलीशा के पिता नदीम ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है।
एसीपी कोतवाली रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि नदीम मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। हादसा होने की सूचना मिलने पर मौके पर टीम ने जाकर जांच की। ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।


Skip to content











