Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षकों की समस्या के लिए दिया ज्ञापन…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा शिष्टमंडल द्वारा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार तथा उच्च शिक्षा उत्तराखंड सचिव श्री शैलेश बगोली से दीक्षांत समारोह के दौरान शिष्टाचार मुलाकात कर संविदा शिक्षकों की समस्या के लिए ज्ञापन दिया। कूटा ने कहा कि उच्च शिक्षा उत्तराखंड तथा राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत संविदा एवम अतिथि शिक्षकों बहुत लंबे समय से कार्य कर रहे है इनको तदर्थ नियुक्ति दी जाए।

 

इन शिक्षकों को बहुत कम वेतन दिया जा रहा जबकि एक शोध छात्र को अधिक फेलोशिप मिलती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इनका वेतन 57700निर्धारित किया गया है तथा अन्य राज्य के विश्वविद्यालयों में ऐसे शिक्षकों को विश्विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित वेतन दिया जा रहा है। माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत तथा श्री शैलेश बगोली द्वारा सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया  तथा कैबिनेट में लाने का आश्वासन दिया गया  है।

 

कूटा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय का एक परिसर  तराई में  बनाने की भी वकालत की कूटा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रूटर डेवलपमेंट के लिए भी 10करोड़ रूपए की मांग की । कूटा नए लंबे समय से  संविदा शिक्षकों एवम कर्मचारियों को समायोजित अथवा तदर्थ करने का आग्रह भी किया ।कूटा  नए विधि ,कृषि ,एजुकेशन ,योग  सहित अन्य विषय में  सृजित करने को भी कहा ।

 

कूटा ने उच्च शिक्षा मंत्री  डॉक्टर रावत तथा सचिव शैलेश बगौली को पुस्पगुच भेट किया कूटा  शिष्टमंडल में  अध्यक्ष  प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष , महासचिव डॉ.विजय कुमार उपाध्यक्ष प्रोफ नीलू लिधियाल ,उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी  जोशी शामिल रहे  ने ज्ञापन दिया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!