रुद्रपुर- अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर एक युवक से सवा लाख रुपये हड़पने के मामले में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिंह काॅलोनी निवासी केशनावांद थपलियाल ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर 2023 को उनके मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल आई।
आरोप है कि इसके बाद उन्हें कॉलर ने पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया गया कि आपकी अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर देंगे। इसके एवज में उनसे अलग-अलग किस्तों में एक खाते में सवा लाख रुपये जमा करवाए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Skip to content











