रुद्रपुर- काशीपुर पर वादी मुकदमा श्री सैय्यद हसीन मियां पुत्र एजाज हुसैन निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रूद्रपुर मैनेजर मजार इंद्रा चौक हमने तहरीरी सूचना दी की दिनांक 12/13जनवरी 2024 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्त द्वारा मजार का ताला तोड़कर वहां रखे दान पत्र नकदी सहित चोरी कर लिए हैं उक्त आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 21/2024 धारा 457/380भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
मामला धार्मिक स्थल में चोरी होने के कारण संवेदनशील होने पर उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार चौकी प्रभारी रमपुरा SI नवीन बुधानी के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल आसपास के सीसीटीवी कैमरे तथा सुरागरसी पतारसी की मदद से पहाड़गंज कूड़े के ढेर के पास से सतीश कर मनोज कोहली को दान पात्र सहित रुपयों के गिरफ्तार किया गया जिसे मैने मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
मनोज कोली पुत्र पूरनलाल निवासी वार्ड नंबर 24 रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 24वर्ष
बरामदा माल
- 863 रुपये नकद2. दो अदद दानपात्र
- एक अदद नुकीली सरिया

Skip to content











