उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम SVEEP के अन्तर्गत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त के निर्देशन एवं कैम्पस एम्बेसडर डॉ0 रंजना एवं श्री चंचल कुमार के संयोजन में “मतदान क्या है तथा देश हित में मतदान क्यों आवश्यक है ?” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की कुल  16 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

जिसमें काजल कश्यप (बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर) प्रथम स्थान, अनामिका (एम0ए0 प्रथम सेमेस्टर, हिन्दी) द्वितीय स्थान एवं पायल (बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका डॉ0 नवनीत कुमार सिंह एवं डॉ0 महेश कुमार ने निभाई। साथ ही दिनांक 26-12-2023 को महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे महाविद्यालय प्राचार्या एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

 

रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग, मेन मार्केट, महाराणा प्रताप होते हुए महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर एसो0 प्रोफेसर डॉ0 मन्जु सिंह, डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 ज्योति गोयल, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, किरन, सृष्टि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply