देहरादून- जिसका कोई नहीं होता, उसका खुदा होता है। कुछ ऐसी ही कहावत सही साबित हुई है। एक पांच माह के बच्चे के साथ। देहरादून के एक मुस्लिम परिवार को ट्रेन मैं टॉयलेट के अन्दर लावारिस हालत में एक बच्चा पड़ा मिला। साथ ही वह बच्चे को अपने घर अपने साथ ले गए। अब उस बच्चे के वारिस का इंतजार है। जीएमएस रोड व्योमप्रस्थ निवासी फर्नीचर व्यवसायी फैयाज अहमद का परिवार रविवार को ट्रेन से ज्वालापुर से देहरादून की और लौट रहे थे।
साथ ही इसी बीच परिवार की एक महिला सदस्य टॉयलेट गई तो वहां पर वे बच्चा देख कर हैरान रह गई। जिसकी उम्र लगभग पांच माह है, और वह टॉयलेट की गंदगी में पड़ा खेल रहा था। महिला ने पहले तो पूरे कोच में सभी यात्रियों से इसके माता-पिता के बारे में पूछाताछ करती रही।लेकिन वहा कोई भी सामने नहीं आया। देहरादून स्टेशन भी आने के बाद,लिहाजा,ये परिवार बच्चे को अपने साथ अपने घर ले आया।साथ ही उन्होंने उसका उपचार भी कराया।

इधर परिवार ने इंदिरानगर पुलिस चौकी में इसकी सूचना भी दे दी। और अभी तक कोई भी बच्चे का वारिश उनके पास अभी तक नही आया है। फैयाज का कहना है कि वैसे तो उनके परिवार में और भी बच्चे हैं। परन्तु अगर खुदा ने इस बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी उन्हें दी है तो इनका परिवार इसके लिए भी तैयार हैं। साथ ही अभी तक बच्चे का नाम नहीं रखा गया है। अगर बच्चे का कोई भी वारिस सामने आएगा तो पुलिस की मदद से जांच पड़ताल के बाद us बच्चे को वे लोग उन्हें सौंप देंगे।

Skip to content











