कोटद्वार- आल वेदर सडक के लिए सुरंग निर्माण के दौरान देश में हुई भीषण दुर्घटना और 17 दिनों तक जीवन मृत्यु से संघर्ष के बाद सुरक्षित निकलने वाले कर्मवीरों का नेतृत्व करने वाले कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह नेगी का चिकित्सा उपरांत सकुशल कोटद्वार पहुंचने पर कोटद्वार की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय मौहल्ला निवासियों ने कोटद्वार के प्रवेश द्वार कौडिया चैकपोस्ट से विशनपुर, कुम्भीचौड निवास स्थान तक ढोल नगाड़ों व जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया।
मजदूर से देश की सेलेब्रिटी बने गब्बर सिंह नेगी और उनके परिजन काफी उत्साहित नजर आए, वहीं गब्बर सिंह ने भी केन्द्र और राज्य सरकार सहित रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,रैटमाईन, देशी विदेशी रेस्क्यू एजेंसियों उत्तराखंड पुलिस और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने धन्यवाद करते हुए कहा

कि हम सब मजदूर टनल के अंदर एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे थे तो बाहर से मुख्यमंत्री धामी और उनकी कंपनी के कर्मचारी हमें बहुत प्रोत्साहित कर रहे थे। खाने-पीने से लेकर तमाम सुविधाएं मजदूरों को मिलने से टनल में फंसे मजदूरों को कोई दिक्कत नहीं आई।

Skip to content











