देश में कोरोना के टीके से पहली मौत की घटना के सामने आने के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. कुमार कॉल ने बताया कि आधे घंटे के दौरान पता लग जाता है कि इंसान को टीके से किसी तरह की एलर्जी या रिएक्शन तो नहीं हो रहा है। ऐसा करने से समय पर इलाज मिल जाए तो खतरे को टाला जा सकता है। समय रहते उनका उपचार किया जा सकता हैं। टीकाकरण केंद्र पर ही रहें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसके पांडे ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने के बाद भी सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। मुंह पर मास्क लगाना चाहिए सामाजिक दूरी का पालन और हाथों को सैनिटाइज करने जैसे नियम मानना चाहिए। अगर कोरोना का टीका लगाने के बाद व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस होती है तो वह नजदीकी स्वास्थ अधिकारियों, एएनएम या आशा कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दें सकता हैं। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केसी पंत ने बताया कि टीका लगाए जाने के बाद हल्का बुखार आ सकता हैं, आना और जहां टीका लगा है हल्का दर्द सामान्य है। । डॉ. पंत ने दून मेडिकल अस्पताल में टीकाकरण ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों को इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं।

Skip to content











