लालकुआं -(नंदन राम आर्य) कोरोना से जंग हारने वाले वैभव उपाध्याय की याद में सभासद और उनके भाई योगेश उपाध्याय ने अपने आवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान हल्द्वानी से आए स्वर्गीय बालकिशन देवकी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। वही मृतक वैभव उपाध्याय के भाई योगेश उपाध्याय ने बताया कि उनके भाई की मृत्यु को 1 माह पूरा होने पर उन्होंने उनकी याद में अपने आवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जिसमें सभी लोगों का सहयोग मिला वही ब्लड बैंक के चिकित्सक प्रकाश मेहता ने बताया कि जहां एक और विषम परिस्थितियों में लोग थक हार कर घर बैठ जाते हैं मगर परिवार में युवा भाई की मृत्यु के बाद भी योगेश उपाध्याय ने जो काम किया है अत्यंत सराहनीय है और कोरोना काल में लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ रही है ऐसे में इस प्रकार के रक्तदान शिविर एक संजीवनी का काम कर रहे हैं। वही ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय नेगी एवं कांग्रेसी नेता जीवन कबड़वाल ने कहा की वैभव उपाध्याय को रक्तदान शिविर के रूप में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है क्योंकि परिवार में युवा वैभव उपाध्याय की मृत्यु के एक महीने बाद रक्तदान शिविर का आयोजन करके उनके भाई योगेश उपाध्याय ने यह साबित कर दिया है कि विषम परिस्थितियों में हारना नहीं बल्कि लोगों की मदद के लिए आगे आना है इसके अलावा अन्य सभी लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर की प्रशंसा की है।

Skip to content











