श्रीनगर- नगर निगम श्रीनगर द्वारा दिनांक 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है विकास प्रदर्शनी आवास विकास मैदान में लगी हुई है जिसका उद्घाटन माननीय कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जी वह कमलेश्वर मंदिर के महंत जी द्वारा किया गया प्रदर्शनी में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा गठित पौड़ी ,कोटद्वार,
श्रीनगर ,चमोली ,रुद्रप्रयाग की महिलाओं के द्वारा स्टाल लगाए गए हैं जिसमें महिलाओं के द्वारा हस्तशिल्प, ऊनी कपड़े,पहाड़ी दालें ,अचार ,कैंडी, हिंगोली हिमाचली टोपी ,गढ़वाली टोपी ,जूट बैग, कपड़े के बैग आदि स्लॉट में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं सबसे महत्वपूर्ण यह है कि महिलाओं ने फल संरक्षण की ट्रेनिंग लेकर उसका सदुपयोग किया है कैंडी, हिंगोली जूस ,तरह तरह का अचार यह सब महिलाओ ने फल संरक्षण की ट्रेनिंग के द्वारा ही सीखा हैं ।

और उन्होंने इसका सदुपयोग किया है ।साथ ही कुछ महिलाओं के द्वारा स्लॉट में ही खाद्य सामग्री भी बनाई जा रही है । जैसे मोमो चाऊमीन चाट आदि महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है ।प्रदर्शनी में श्रीनगर के समूह की महिलाओं के द्वारा भजन प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया है साथ ही झूमेलो प्रतियोगिता ,पहाड़ी रसयाण ,मांगल प्रतियोगिता में भी महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है ।
समय-समय पर एसडीएम श्रीनगर के द्वारा भी स्टालों का निरीक्षण किया जा रहा है जिससे कि महिलाओं का उत्साह वर्धन होता है साथ ही कार्यक्रम मे सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडे अधिशासी अधिकारी पौड़ी सहायक नगर आयुक्त श्रीनगर वह नगर निगम के समस्त कर्मचारी व अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ,आने वाले सभी दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है।

Skip to content











