Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

एक तरफ़ा आशिक ने किशोरी पर चाकू से किया हमला, कई वार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक एक किशोरी से एक तरफा प्यार करता था। युवक ने किशोरी के सामने विवाह की पेशकश रखी। किशोरी के इनकार करने से झल्लाए युवक ने उसके चहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। किशोरी को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।

 

पुलिस जांच में जुटी है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरथा निवासी गुलशन (16) का आरोप है उसकी फूफी का लड़का उससे एक तरफा प्यार करता है जिसको लेकर वो उससे कई बार इजहार कर चुका है और शादी की चाहत भी जाहिर की थी लेकिन लड़की के पिता शादी करने को तैयार नहीं हैं

 

जिसके चलते उसने उस युवक को मना कर दिया। नाराज युवक ने खेत में मौजूद किशोरी पर चाकू से वार कर दिया। युवक ने गुलशन को बदसूरत बनाने के इरादे से उसके चेहरे पर कई वार किए। परिजन किशोरी को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बुधवार की शाम उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया।

 

परिजनों ने पुलिस पर प्रकरण को दबाने और विपक्षियों पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर आलम पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दबिश दी जा रही है। आलम परिवार समेत फरार चल रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!