पौड़ी- विकास भवन सभागार में आउटरिच प्रशिक्षण कार्यक्रम में दूसरे दिन आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के नए आयाम, स्थानीय और वैश्विक स्तर पर हाल के समय में घटित घटनाओं को लेते हुए प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान तथा आपदा के पश्चात किए जाने वाले कार्यों को बताया गया।

उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन विषय पर प्रजेंटेशन के साथ-साथ व्यावहारिक और मॉडल बेस्ड गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे


अधिकारियों द्वारा अपने-अपने फीडबैक, क्वैरी और सुझाव का भी आदान- प्रदान किए गए।आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा कल(शुक्रवार) को अंतिम दिन विकास भवन सभागार में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न(निवारण, प्रतिशोध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2023 पर संवेदीकरण पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Skip to content











