उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

डॉ.पी.द.ब.हि.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में पुरातन छात्र परिषद की बैठक का आयोजन………

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में पुरातन छात्र परिषद की बैठक का आयोजन प्राचार्य महोदया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक की शुरुआत में सचिव पुरातन परिषद डॉ. संजीव कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय की पुरातन छात्र परिषद का सोसाइटी एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है और आने वाले समय में इसकी सभी कार्यवाही इसके प्रविधानों के अंतर्गत ही की जायेंगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

बैठक में सभी सदस्यों ने अपना परिचय देते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए साथ ही महाविद्यालय के विकास के लिए अपने योगदान देने की बात कही। महाविद्यालय के IQAC व NAAC कॉर्डिनेटर डॉ. प्रवीन जोशी ने आगामी माह में NAAC मूल्यांकन में पुरातन छात्र परिषद के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि किसी भी संस्था के पुरातन छात्र द्वारा उस संस्था के आउटपुट का मूल्यांकन किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

इसलिए NAAC में पुरातन छात्रों की बहुत महत्वपूर्ण भागी दारी होती है। अंत में प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि किसी भी महाविद्यालय की पूंजी उसके पुरातन छात्र होते हैं जो समाज में संस्थान शुरुआत से लेकर ही प्रगति, समाज विकास तथा उत्थान प्रयासों के उदाहरण होते हैं। आपने पुरातन छात्रों का आह्वाहन करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास तथा वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत बनते हुए आप लोगों को कार्य करना है

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

और महाविद्यालय से जुड़े रहना है। इस अवसर पर  राजदीप महेश्वरी, प्रमोद रावत, डॉ.डी.सी.बेबनी, डॉ.डी.एस.चौहान,डॉ. नीता भट्ट,डॉ. प्रियंका अग्रवाल,डॉ. रोशनी असवाल,डॉ. अजय रावत,डॉ. अभिषेक कुकरेती,डॉ. चंद्रप्रभा भारती,डॉ.

 

अंशिका बंसल,डॉ. मोहन कुकरेती,डॉ. अजय सिंह, विमल त्यागी,डॉ. अरुणा चौधरी,  अंजली बडोला, संदीप चौहान, प्रमोद सिंह, मो. दीन.खान,चंडी प्रसाद,  गौरव नेगी, कु. ममता जोशी,  संजीव गौड़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply