जसपुर (जफर अंसारी) प्रदेश के अंदर लगातार वन क्षेत्र मैं आग लगने की घटना का वन्य जीवन पर असर डाला है क्षेत्रों में वन्य जीव तराई वन क्षेत्र में दिखाएं दे रहे हैं तो जसपुर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो रेंज अंतर्गत वन विभाग में उस बक्त हड़कंप मच गया जब वन विभाग के गस्ती दल को गस्त के दौरान फाटो रेंज के कम्पार्ट नम्बर 45 में एक वयस्क हाथी का शव मिला जिसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई वही वैन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू करदी है वही फाटो रेंज क्षेत्राधिकारी का कहना है कि गस्ती दल को एक हाथी का शव मिला है प्रथम द्रष्टया हाथी ओर टाइगर का आपसी संघर्ष लग रहा है वही डॉक्टरों की टीम को पोस्टमार्टम के लिए बुलाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा