लालकुआं (जफर अंसारी) लालकुआ पहुंचे उप जिलाधिकारी विवेक राय ने स्थानीय तहसील परिसर में मौजूदा कोरोना काल के दौरान मनुष्य के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्र की दर्जनों बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा आइवर मैक्टीन का घर-घर जाकर वितरण करने की व्यापक जानकारी एवं दवा खिलाने की प्रक्रिया से उन्हें रूबरू कराया। यहां तहसील कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने वाली उक्त दवा की 6 गोलियां स्वस्थ मनुष्य को खानी है, जबकि बच्चों को इसकी तीन गोलियां खिलानी है, उक्त प्रक्रिया के संबंध में बीएलओ तथा सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया, इस दौरान उन्हें बताया गया कि वह अब घर घर में जाकर कोरोना महामारी पर प्रभावी रोकथाम के प्रयास के तहत उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आइवर मैक्टीन का वितरण करना है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को यह भी जानकारी देनी है कि इसको यह दवा खिलानी है किसको नहीं तथा दवा की गुणवत्ता के संबंध में भी लोगों को जागरूक करना है।

Skip to content











