जनपद पिथौरागढ़ उत्तराखंड से बड़ी खबर 18 तारीख की 8 घंटे की बारिश में जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा 42 धारचूला तहसील क्षेत्र में ग्राम काला पानी में बादल फटने की वजह से पुल हुआ क्षतिग्रस्त आने जाने का यही पुल कई रास्तों का संपर्क पुल था जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है
आधिकारिक तौर पर कई गांव का आवागमन पूरी तरीके से ठप हो गया है और बादल फटने की वजह से पुल पर तमाम मिट्टी और मलवा जमा हो गया है अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है आइए धारचूला जनपद पिथौरागढ़ से हमारे संवाददाता हेमंत प्रसाद की ग्राउंड जीरो की स्पेशल रिपोर्ट


Skip to content











