Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

अभिनेत्री ऋतूपर्णा विश्वास ने इला दीदी नाटक का किया मंचन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

नाटक इला दीदी कार्यक्रम का दीप प्रवजलित कर किया गया शुभारम्भ…….

 

रुद्रपुर- विश्वविख्यात बांग्ला लेखिका बेबी हालदार और बांग्ला सिनेमा,टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री व प्रसिद्ध रंगकर्मी ऋतुपर्णा विश्वास प्रेरणा अंशु के 37वें वार्षिकोत्सव में बंगाली विस्थापित समाज की आपबीती पर लिखी किताब छिन्नमूल के विमोचन के अवसर पर रुद्रपुर के विशाल नजारा हॉल में 12 जुलाई को उपस्थित थी। भारी बरसात के बावजूद पूरा हाल खचाखच भरा था। बेहतरीन कार्यक्रम को देखते हुये शक्तिफार्म के समाजसेवियों ने इस नाटक का मंचन शक्तिफार्म में करने का अनुरोध किया।

 

स्त्री मुक्ति की थीम पर आधारित नाटक इला दीदी की एकल प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। अभिनेत्री ऋतूपर्णा ने अकेले कई किरदार की भूमिका अदा किया। इस नाटक के निर्देशक शुभेंदु बांग्ला फिल्म और टेलीविजन के चर्चित निर्देशक व अभिनेता हैं। प्रसिद्ध लेखिका बेबी हालदार ने अपने जीवन की कुछ व्याथा सुनाया। कार्यक्रम से माँ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रवजलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

 

इस मौक़े पर पलाश विश्वास, रुपेश सिंह,समीर रॉय,शालिनी सिंह,ओंकार सिंह ,शेखर पाखी,नवीन जोशी,पंकज रॉय,निर्मल सरकार,रामचंद्र राय,संजय बछाड़ ,जयंत मण्डल,मखान मण्डल,विश्वजीत हालदार,सुमित मण्डल,राजा हालदार,रविंद्र अग्रवाल,विक्की मण्डल,नरेश साना,अनुप सरकार,किशोर रॉय,समर देवनाथ,सूरज देवनाथ,देवेंद्र मेहरोत्रा,रंजीत हालदार,मिहिर अधिकारी,दिनेश दास, लक्की कालरा,राजकुमार डालमिया,मनोज राय,सव्यसाची हालदार,आदि लोग मौजुद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!