Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

श्रीरामचंद्र सेवा संस्थान ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में लगाए औषधीय पौध और छायादार वृक्ष…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- श्रीरामचंद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम चंद्र राय ने सितारगंज  के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में औषधीय गुणों से परिपूर्ण शुगर के पौध एवम छायादार वृक्ष संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य  नीता दुबे  के साथ लगवाए। नीता दुबे ने राम चंद्र राय को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा वृक्ष हमारे जीवन का आधार है एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है शुगर नियंत्रण पौध और छायादार वृक्ष लगवाने के लिए राम चंद्र राय को बालिका इंटर कॉलेज के सभी सहायक शिक्षिकाओं ने धन्यवाद दिए।

इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज के सहायक शिक्षिका अर्चना पाठक ने भी शुगर को नियंत्रित करने बाला पौध की क्लोन को प्राप्त करते हुए कहा की रामचंद्र सेवा संस्थान   का सामाजिक कार्य प्रशंसनीय है जो निशुल्क इस तरह के औषधीय गुणों बाला पौध तैयार कर लोगो को दे रहे है। राम चंद्र राय ने कहा मानव सेवा ईश्वर सेवा है जीवन के अंतिम क्षणों तक लोककल्याण का कार्य करना ही उनका उद्देश्य है उन्होंने कहा उधमसिंह नगर के प्रत्येक क्षेत्र में औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौध लगाया जाएगा।

राम चन्द्र राय ने कहा आज हर घर में शुगर के मरीज है एकमात्र आयुर्वेद ही शुगर से निजात दिलाने में सहायक है राम चंद्र राय ने कहा शुगर को नियंत्रित करने बाला पौध का केवल डाली मात्र लगवा देने से वह तैयार हो जाता है जिसमे तीन माह में हरे हरे पत्तियां निकल आते है पत्तियों के सेवन मात्र से शुगर लेवल कम हो जाता है । इस दौरान समिति के संयोजक श्रीमती रेखा राय ,अर्पिता,किशोर आदि लोग उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!