
नैनीताल-डी एस बी परिसर जंतु विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने सोमवार को राष्ट्रीय मत्स्य पालन दिवस के अवसर कृषि विज्ञान केंद्र जेयोलिकोट का भ्रमण किया। गौरव रावत तथा स्वाति जोशी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरुस्कार जीते।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्री मनमोहन सिंह चौहान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय ने किया ।प्री हरीश बिष्ट को शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।।दल में प्रो हरीश बिष्ट ,डॉक्टर संदीप मैंडोलिया सहित शोध छात्र एमएससी के विद्यार्थी शामिल रहे ।


Skip to content











