उधमसिंहनगर- उधमसिंहनगर पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र से गुमशुदा एक नाबालिक लड़की की खोज के लिए महत्वपूर्ण कार्यवाही की है। इस मामले में पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई और विशेष टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया कि रानी, जिसकी आयु लगभग 17 वर्ष है,
कक्षा 9 में पढ़ रही है और वह अपने साथ फोन लेकर घर से चली गई है। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और उसकी लोकेशन को जानने के बाद पुलिस टीम द्वारा अमरोहा क्षेत्र में इंटरव्यू किया गया।

इंटरव्यू में दीप चंद्र नामक व्यक्ति से संबंधित साक्ष्य मिला, जिसके बाद रानी और अभियुक्त रोहित को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। आरोपों के आधार पर दीप चंद्र को भी अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उपयुक्त धाराओं के तहत अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Skip to content











