हल्द्वानी (जफर अंसारी) देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है तो वही कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण पर लापरवाही का आरोप लगा कर कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बिगड़ते हालात पर कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश का कहना है कि कोरोना का दूसरा चरण बेहद ही खतरनाक है लेकिन न ही केंद्र सरकार ने इस को गंभीरता से लिया और न ही राज्य की बीजेपी सरकार ने, सुमित ह्रदयेश ने कहा कि कोरोना का सबसे ज्यादा शिकार युवा पीढ़ी हो रही है जहाँ एक और अन्य राज्यो में हुए चुनावो में केंद्र सरकार के द्वारा कोई सावधानी नही बरती गई तो वही उत्तराखंड में हुए महाकुंभ में भी कोरोना गाइडलाइन को सही से लागू नही किया गया जिसका नतीजा आज हम सब देख सकते है, सुमित ने कहा कि केंद्र के द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोई भी तैयारी नही की बल्कि केंद्र का सारा ध्यान पश्चिम बंगाल चुनाव में दिखाई दिया। अगर केंद्र सरकार वाकई में कोरोना को लेकर गंभीर होती हो आज देश मे हालात इतने नही बिगड़ते।

Skip to content











