उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर के कांग्रेसियों ने इकबालपुर में 24 घंटे के धरना प्रदर्शन में लिया हिस्सा……..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-गन्ना किसानो के बकाया भुगतान की मांग को लेकर रुड़की के इकबालपुर स्थित चीनी मिल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित 24 घंटे के धरना प्रदर्शन में रुद्रपुर से भी कांग्रेसियों ने पहुचकर धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और सरकार के खिलाफ गुबार निकाला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा की अगुवाई में रुद्रपुर से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा, महामंत्री पवन वर्मा,राजू भुसरी,पार्षद मोहन खेड़ा सहित तमाम कांग्रेसी इकबालपुर पहुचें और किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में भागीदारी की।

धरना प्रदर्शन में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र करने की पुरजोर मांग की विशाल धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा भाजपा सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है अन्नदाता किसानों का करोड़ों का बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है जिसके चलते किसान भाजपा सरकार में त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है बकाया भुगतान नहीं होने से किसान फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

महंगाई से पहले ही जीना मुहाल है ऊपर से बकाया भुगतान नहीं होना किसानों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है भाजपा की प्रदेश के साथ-साथ केंद्र में भी सरकार है लेकिन डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से जनता का जीना दो बार हो चुका है धरना स्थल पर आयोजित जनसभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा की कॉन्ग्रेस किसानों के हितों के लिए बड़े से बड़ा आंदोलन चलाने के लिए तैयार है जल्द ही किसानों का बकाया भुगतान नहीं हुआ तो प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।

Leave a Reply