Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

वनाग्नि रोकने को वन विभाग तैयार,वनाग्नि पर काबू पाने के लिए तैयार किया गया मास्टर कंट्रोल रूम……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

वनाग्नि से निपटने के लिए फायर सीज़न की तैयारी को दिया जा चुका है अंतिम रूप….

हल्द्वानी- गर्मी के दस्तक देने के साथ ही तराई क्षेत्रों व उससे लगे जंगलों में लगी बेकाबू आग से बेसक़ीमती वन सम्पदा ख़ाक होने के साथ ही वन्य जीवों के अस्तित्व पर संकट भी मंडराने लगता है। वन अधिकारियों के मुताबिक इस साल बारिश बहुत ज्यादा नहीं हुई, जिससे जंगलो में आग लगने की आशंका ज्यादा है। जिससे निपटने के लिए फायर सीज़न की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

 

वनाग्नि पर काबू पाने के लिए मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, खास बात यह है कि पश्चिमी वृत के 5 वन प्रभागों के मास्टर कंट्रोल रूम को आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम के साथ भी जोड़ा जाएगा, मास्टर कंट्रोल रूम में 24 घंटे वन अधिकारी और कर्मचारियों की पैनी नजर है, और हर कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। जंगल मे आग लगने की सूचना कहीं से भी आए उसको तुरंत ही संबंधित वन प्रभाग के क्रू स्टेशन प्रभारी और रेंज कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा,

 

मास्टर कंट्रोल रूम का काम यह होगा कि सूचना पुलिस के माध्यम से मिले या आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिले, वनाग्नि पर काबू पाना सबसे पहली प्राथमिकता होगी यह कंट्रोल रूम 24 घंटे नॉन स्टॉप पूरी तरह काम कर रहा है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!