लालकुआं (नैनीताल)-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के युवा नेता एवं तत्कालीन अध्यक्ष बॉबी सम्मल ने ऐलान किया है कि वह नगर पंचायत लालकुआं में हो रही वित्तीय अनियमितताओं को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करने जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वह नगर पंचायत लालकुआं में हो रहे भ्रटाचार के विरुद्ध 29 दिनों तक धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हालांकि उनके वरिष्ठ पदाधिकारियों के आश्वाशन के बाद जिलाधकारी के आदेश पर एक जांच टीम का गठन किया गया
जिसमें कई अनियमितता सामने आई मगर जो भी अनियमितताएं सामने आई उन्हें सरलता पूर्वक जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करने से बचा दिया गया ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह जांच व कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है और इस मामले पर हाईकोर्ट नैनीताल में पीआईएल दाखिल करेंगे।

बॉबी ने कहा जनहित से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही वह जनहित याचिका दायर करने के बाद वह अपनी अग्रिम रणनीति तय करेंगे। बॉबी सम्मल द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद से ही नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Skip to content











