Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

ज़िले भर में पूरे हर्षोंल्लास के साथ 74वां गणतन्त्र दिवस मनाया जायेगा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पूरे हर्षोंल्लास के साथ मनाया जायेगा 74वां गणतन्त्र दिवस….

नैनीताल- नैनीताल राष्ट्र का 74वां गणतन्त्र दिवस ज़िले भर में पूरे हर्षोंल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी और अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।जिसमें निर्णय लिया गया कि 25 और 26 जनवरी को सायं छह बजे से रात्रि 11 बजे तक सरकारी, अद्र्व सरकारी भवनों को कम वोल्टेज के एलईडी लगाकर प्रकाशमान किया जायेगा।

 

इसके साथ ही नगर पालिका परिषद् 25 व 26 जनवरी को सायं छह बजे से रात्रि 11 बजे तक लाउड स्पीकर के माध्यम से देश भक्ति गीत और मुख्य चौराहों को प्रकाशमान करेंगे। समस्त सरकारी और अद्र्धसरकारी कार्यालयों में प्रात: 09:30 बजे ध्वजारोहरण किया जायेगा। इसके उपरान्त 10:30 बजे महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण और 11 बजे मल्लीताल फ्लैट्स में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। मैदान में पुलिस परेड का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थलों, स्मारकों और महानुभावों की मूर्तियों, सफाई के साथ ही रंगारोगन करायें और क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलायें।

 

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द, उप जिलाधिकारी राहुल साह, योगेश मेहरा, लोनिवि अधिशासी अभियन्ता संजय पाण्डे, सहायक अभियन्ता प्राख प्रकाश चन्द्र उप्रेती, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् पूजा, सीपीओ कमांडर जय भवान सिंह, सूबेदार किशन सिंह, एओ ज़िला  पंचायत अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, खेल अधिकारी कुमार गौरव खोलिया, कोषाधिकारी मनोज शाह, एलडीए सीएम साह, खण्ड शिक्षाधिकारी मान सिंह, पूर्व विधायक नरायण सिंह जन्तवाल आदि शामिल थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!