Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने काशीपुर में कार्यभार किया ग्रहण…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में आज रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित पदभार ग्रहण कार्यक्रम के तहत संगठनात्मक काशीपुर जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने आज यहां पहले हवन पूजन किया। उसके बाद गुंजन सुखीजा ने पदभार ग्रहण किया। इसी दौरान नवनियुक्त काशीपुर जिले के अध्यक्ष गुंजन सुखीजा का क्षेत्र के भाजपाईयों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद गुंजन सुखीजा ने प्रेस को बताया कि केन्द्र व प्रदेश के नेताओं ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वह उसे भली प्रकार से निभायेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासपरक नीतियों को घर-घर तक लेजाएंगे।

उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार के शीर्ष नेताओं का आभार भी जताया। इस मौके पर मेयर उषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, दीपक बाली, राजेश कुमार, गुरविंदर सिंह चण्डोक, गंधार अग्रवाल, प्रशांत पंडित, सुशील शर्मा, लवीश अरोरा, पुष्प अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पुलकित सेठी, रजत सिह, राजकुमार यादव, मानवेन्द्र मानस, नरेन्द्र चौधरी, योगेश विश्नोई, कविता यादव, सुधा शर्मा, मंजू यादव, सीमा चौहान, पूजा मित्तल आदि भाजपा के लोग मौजूद थे।

उधर भाजपा नेता दीपक बाली ने पार्टी के नए जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा को कार्यभार संभालने पर बधाई दी है और कामना की है कि उनके कार्यकाल में जनपद काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगी और तेजी से आगे बढ़ेगी। बाली ने कहा है कि श्री सुखीजा एक अनुभवी दूरदर्शी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है जिनके कार्यकाल में पार्टी जन जन तक पहुंचकर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाएगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!