Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

ग्राम्य विकास डॉ0 विविआरसी पुरषोत्तम ने हेमपुर हैचरी व फीड मिल और बौर जलाशय का किया निरीक्षण…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

05 जुलाई, 2022- सचिव मत्स्य, दुग्ध, पशुपालन, सहकारिता एवं ग्राम्य विकास डॉ0 विविआरसी पुरषोत्तम ने हेमपुर हैचरी व फीड मिल काशीपुर एवं बौर जलाशय का निरीक्षण किया।

रुद्रपुर- पुरषोत्तम ने हेमपुर हैचरी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी हेमपुर हैचरी एवं सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल को मतस्य बीज का अधिक से अधिक उत्पादन एवं वितरण कराने के निर्देश दिये। तदोपरांत पुरषोत्तम ने बौर मत्स्य परिक्षेत्र में स्थापित हैचरी एवं बायोक्लॉक यूनिट का निरीक्षण किया तथा प्रभारी को यूनिट की बेहतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात पुरषोत्तम ने बौर जलाशय में स्थापित केजों का निरीक्षण किया। उन्होंने केजों में पाली जाने वाली मछलियों के बारे में सहायक निदेशक मत्स्य व ठेकेदारों से विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सीआर आर्या आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!