Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

दिनेशपुर क्षेत्र में हुई चोरी का हुआ खुलासा,2 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर- दिनांक 04.082022 को अभिराम मिस्री पुत्र श्री अधीर मिस्री नि0 वार्ड नं0 3 चन्दनगढ़ दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर की तहरीर बाबत दिनांक 03/04.08.2022 को रात्री 12.00 से 3.00 बजे के मध्य में वार्ड नं0 3 चन्दनगढ़ दिनेशपुर स्थित किराने की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा गल्ले से नगद रूपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड चोरी कर ले जाने विषयक प्राप्त तहरीर पर मुकदमा FIR NO- 118/2022 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

चोरी की घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष महोदय के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना के सम्बन्ध मे मुकदमा वादी से पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया पूछताछ के आधार पर धारा 370 भा0द0वि0) के स्थान पर धारा 457/380 भा0द0वि0 होना पाया गया । मुखबिरान को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराकर मामूर किया गया दिनांक 04.08.2022 को ही मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले मंगल विश्वास पुत्र बाबूल विश्वास RO चन्दनगढ़ वार्ड न०-3 PS दिनेशपुर उम्र 23 वर्ष तथा राहुल विश्वास पुत्र अजीत विश्वास RO उपरोक्त उम्र 19 वर्ष को दुर्गापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया

 

तथा अभियुक्तगणों की तलाशी में क्रमशः मंगल विश्वास के पास से कुल 2400/- रुपये व वादी का आधार कार्ड तथा अभिराम मिस्री के पास से 3055/- रुपये व वादी का पैन कार्ड बरामद रुपये व आधार कार्ड, पेन कार्ड के संबंध में पूछने पर दोनों ने बताया कि ये रुपये व कागजात कल रात हमने अभिराम मिली। की दुकान से चोरी किये थे और आपस में बाँट लिये थे। अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर अभियोग धारा 411 भा0द0वि० की वृद्धि की गयी तथा अभियुक्तगणों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

 

1- मंगल विश्वास पुत्र बाबूल विश्वास R/O चन्दनगढ़ वार्ड न0-3 PS दिनेशपुर उम्र 23 वर्ष

2- राहुल विश्वास पुत्र अजीत विश्वास R/O उपरोक्त उम्र 19 वर्ष बरामद माल का विवरणअभियुक्त मंगल विश्वास के पास से 2400/- रुपये व वादी मुकदमा का आधार कार्ड अभियुक्त राहुल विश्वास के पास से 3055/- रुपये व चादी का पैन कार्ड अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त राहुल विश्वास FIR NO- 238/2020 U/S 60 EX. ACT

 

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!