Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

घर-घर तुलसी अभियान के तहत तुलसी के पौधे वितरित किए…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा है कि घर-घर तुलसी अभियान के तहत शहर के विभिन्न मंदिरों में वह अभी तक हजारों तुलसी के पौधे वितरित कर चुकी हैं शर्मा ने कहा कि पूरे सावन के महीने में उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा इधर मंगलवार को शर्मा अपने अभियान के तहत गल्ला मंडी स्थित  पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची

 

जहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के पश्चात तुलसी के पौधे वितरित किए यहां अपने संबोधन में घर-घर तुलसी अभियान की संयोजक शर्मा ने कहा कि तुलसी पवित्र भी है और अमृततुल्य भी है यह कष्टों का निवारण करती है और मोक्षदायिनी है उन्होंने कहा कि सावन माह में तुलसी का पवित्र पौधा घर में स्थापित करने से सुख समृद्धि और यश में वृद्धि होती हैl

 

इससे पूर्व मंदिर कमेटी की तरफ से कार्यक्रम संयोजिका  शर्मा का स्वागत किया गया इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गुलशन नारंग पंडित सुरेश शर्मा सुरेश मित्तल कृष्ण बहादुर अनिल शर्मा वीरेंद्र काकरान अशोक राजपूत राजबहादुर मनोज कुमार श्रीनिवास कल्याण सिंह दीनानाथ प्रेम शंकर सुमित्रा देवी मुन्नी धर्मपाल पंडित छीनदर पाल शर्मा अनिल हुडीया सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे

और पढ़ें

error: Content is protected !!