Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

पंचायतों की मतदाता सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग का कराया जाएगा सर्वेक्षण…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायतों में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण तय करने के लिए पंचायतों की मतदाता सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण कराया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों प्रगणक के रूप में मतदाता सूची में वार्ड वार अन्य पिछड़ा वर्ग को चिन्हित कर विभिन्न प्रारूपों पर भेजेंगे इसके लिए प्रत्येक विकास खंड के लिए एक जिला स्तरी अधिकारी को जोनल अधिकारी बनाया गया है इसके अलावा इस कार्य के लिए खंड विकास अधिकारी अपने विकासखंड में संपूर्ण रुप से उत्तरदाई होंगे

 

प्रगणक को और सुपरवाइजर रो को ड्यूटी देने के लिए विकासखंड में खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी खंड अधिकारी बनाया गया है उक्त कार्य के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी ओवराल नोडल होंगे जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है

 

प्रत्येक उप जिलाधिकारी अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत इस कार्य क्या अनुश्रवण करेंगे और सभी में समन्वय बनाते हुए समय कार्य संपन्न कराएंगे आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की उपस्थिति में सभी जोनल अधिकारियों खंड विकास अधिकारियों बाल विकास परियोजना अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया

 

इसी क्रम में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा इसी क्रम में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा दिनांक 5 अगस्त को अपने-अपने विकासखंड में सभी प्रगणक ओं और सुपरवाइजर रोको प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे इसी समय प्रकाशकों को मतदाता सूची की प्रति अन्य पिछड़ा वर्ग जातियों की सूची एवं अन्य सामग्री भी प्रदान की जाएगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!