रुद्रपुर-सीओ ऑप्स उधमसिंहनगर महोदय ने स्कूली बच्चों को साइबर, नशे, सोशल मीडिया और यातायात नियमों के सम्बंध में किया जागरूक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार सीओ ऑपरेशन परवेज अली उधमसिंहनगर, टीआई रुद्रपुर विजय विक्रम द्वारा अटल उत्कृष्ट चित्तरंजन राहा इंटर कॉलेज दिनेशपुर में साइबर यातायत और ड्रग्स जागरूकता अभियान के अंतगर्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे सीओ ऑप्स महोदय ने साइबर फ़्रॉड से कैसे बचा जाए और टीआई रुद्रपुर विजय विक्रम के द्वारा ट्रैफ़िक के नियमों की जानकारी दी। इसी क्रम मे SI निर्मला पटवाल द्वारा सोशल मीडिया का कैसे सदुपयोग किया जाए उसके बारे में जानकारी दी गयी

और साथ ही कानि0 चन्दन सिंह ने साइबर फ़्रॉड से कै कि कैसे ड्रग्स से बचा जाए और समाज को कैसे बचाया जाए ।

Skip to content











