जसपुर-एक तरफ गर्मी अपनी चरम सीमा पर है अब ऐसे में मानव जीवन के साथ वन्य जीव भी पानी की तलाश में निचले तराई क्षेत्रो की तरफ निकल रहे थे लेकिन बरसात शुरू होने के बाद मानो जैसे जंगल मे रौनक आ गई है हर तरफ हरियाली ही नजर आ रही है अब ऐसे में वन्य जीव भी मौसम का आनंद लेते नजर आ रहे है ये जो तस्वीर आप देख रहे ही ये जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के तराई पश्चिम वन प्रभाग पतरामपुर जंगल की है
तस्वीरों में टाइगर ओर हाथि ओर हिरण मौसम का आंनद लेते हुए साफ दिखाई दे रहे है अब ऐसे में मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में भी कमी आएगी क्यों कि अब पानी की तलाश में वन्य जीवों को अपना रुख तराई क्षेत्रो की ओर नही करना पड़ेगा बरसता की वजह से अब छोटे छोटे नदी नालों में पर्याप्त पानी है वही वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह की मानो तो बरसात के कारण जंगली जानवरों के मूवमेंट बढ़ जाता है

क्योंकि जंगल मे बड़ी बड़ी घास हो जाती है जिसमे गुलदार ओर टाइगर जैसे वन्य जीव आसानी से छुप जाते है क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जंगल के किनारे बसे ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि जंगल मे ना जाये और सावधानी बरतें ताकि किसी प्रकार की घटना न हो वंही जंगल मे बीट के हिसाब से गस्तीदलो को बड़ा दिया गया है

Skip to content











