Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

वन्य जीव भी मौसम का आनंद लेते आ रहे नज़र,देखे तस्वीरे….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

जसपुर-एक तरफ गर्मी अपनी चरम सीमा पर है अब ऐसे में मानव जीवन के साथ वन्य जीव भी पानी की तलाश में निचले तराई क्षेत्रो की तरफ निकल रहे थे लेकिन बरसात शुरू होने के बाद मानो जैसे जंगल मे रौनक आ गई है हर तरफ हरियाली ही नजर आ रही है अब ऐसे में वन्य जीव भी मौसम का आनंद लेते नजर आ रहे है ये जो तस्वीर आप देख रहे ही ये जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के तराई पश्चिम वन प्रभाग पतरामपुर जंगल की है

 

 

तस्वीरों में टाइगर ओर हाथि ओर हिरण मौसम का आंनद लेते हुए साफ दिखाई दे रहे है अब ऐसे में मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में भी कमी आएगी क्यों कि अब पानी की तलाश में वन्य जीवों को अपना रुख तराई क्षेत्रो की ओर नही करना पड़ेगा बरसता की वजह से अब छोटे छोटे नदी नालों में पर्याप्त पानी है वही वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह की मानो तो बरसात के कारण जंगली जानवरों के मूवमेंट बढ़ जाता है

क्योंकि जंगल मे बड़ी बड़ी घास हो जाती है जिसमे गुलदार ओर टाइगर जैसे वन्य जीव आसानी से छुप जाते है क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जंगल के किनारे बसे ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि जंगल मे ना जाये और सावधानी बरतें ताकि किसी प्रकार की घटना न हो वंही जंगल मे बीट के हिसाब से गस्तीदलो को बड़ा दिया गया है

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!