जानलेवा हमले के मामले में सीओ से मिलकर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में बीते रोज शमशान घाट कमेटी के प्रबंधक पर अज्ञात हमलावरों के द्वारा किये गए जानलेवा हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर शाम काशीपुर में दर्जनों की संख्या में लोगों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर सीओ काशीपुर से मुलाकात कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि आज पुलिस ने मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

 

आपको बताते चलें कि बीते रोज श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ पर अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया था जब वह श्मशान घाट में किसी काम से गए थे जहां वह लघुशंका करने के लिए चले गए। तभी उन्होंने देखा कि वहां स्थित बाग में 4 लोग बैठे हैं। जब उन्होंने उन पर शक होने पर इन से वहां बैठने का कारण पूछा तो वह सभी हमलावर हो गए। इनमें से 3 लोगों ने उन्हें पकड़ लिया तथा चौथे ने उन पर बड़े पेपर कटर से हमला कर दिया। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने तीन से चार वार उनके हाथ पर तथा एक वार उनके सीने पर किया। इस दौरान हमलावरों ने चाकू से हमले में उनका कुर्ता फट गया।

 

इस दौरान चाकू से हमला होते देख वह चिल्लाए। शोर सुनते ही श्मशान घाट समिति के स्टाफ के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। जिससे वह चारों अज्ञात हमलावर मौके से जान से मारने की धमकी देकर श्मशान घाट की दीवार फांद कर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी जैसे ही शहर के लोगों को पता चली वैसे ही शहर के दर्जनों की संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा से मिलकर मामले में मुकदमा दर्ज करने तथा जल्द से जल्द अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

 

पुलिस ने आज अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया। मामले में अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के तमाम लोगों ने देर शाम कुंडेश्वरी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में एक बैठक आहूत की। जिसके बाद सभी एकत्र होकर सीओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सीईओ काशीपुर वीर सिंह से मुलाकात की कथा घटना की गहनता से जांच करवाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें