वारंटियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, पुलिस ने 03 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान NBW व  वांछित की गिरफ्तारी के  अनुपालन में दिनांक 13/07/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन  में वारंटी(1) चरण सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को फौजदारीवाद संख्या 442/17 धारा 323/504/506 IPC(2)

 

टीटू पुत्र सतनाम सिंह उर्फ कल्ली निवासी ग्राम गांधीनगर खता कुंडेश्वरी  थाना काशीपुर को वाद संख्या 1673/14 धारा / 411IPC(3) वीरेंद्र कुमार उर्फ विक्की टम्टा पुत्र हरिराम टम्टा निवासी चैती चौराहा काशीपुर जिला उधम सिंह नगर फौजदारी वाद संख्या 39/21 धारा 138 NI ACT में गिरप्तार किया गया और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!