मालिक के घर में नौकर ने किया हाथ साफ, केलाखेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- शुक्रवार को वादी मुकदमा दीपक राणा पुत्र श्री ओम प्रकाश राणा निवासी वार्ड न0 02 थाना केलाखेडा जिला उधमसिंहनगर के द्वारा दी गयी तहरीर दिनांक 29/30.6.2022 की रात्रि को ग्राम गणेशपुर विजली घर के सामने फार्म हाउस से बादी के नौकर राम किशोर नि0 गणेश पुर थाना केलाखेडा द्वारा ट्रैक्टर महिन्दा अर्जुन रजि० न० UA 06 B A 4828 मय ट्राली मे 10 बकरे, बकरी, 01 इन्वेटर, 02 वैटरे, 02 मुर्गी, व 04 बच्चे मुर्गी,02 ट्राली के रिम, 03 टोचन, 01 फावडा, 01 कूलर, 10 कुन्तल अन्य लोहा, 10 कुन्तल गेहू चोरी करने वावत दाखिल तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 88/2022 धारा 380 भादवि वनाम राम किशोर पुत्र नन्ने नि0 गणेशपुर थाना केलाखेडा मे पंजीकृत किया गया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर के आदेशानुसार चोरी की घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष केलाखेडा के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास पूछताछ व सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.07.2022 अभियुक्त राम किशोर पुत्र नन्हे नि0 गणेशपुर थाना केलाखेडा को ग्राम कचूर डाडी थाना आवला जिला वरेली (उ0 प्र0 ) के एक खाली पड़े घर से मय चोरी के सामान के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि दलीप सिह पुत्र जागर सिह नि० किलावली थाना कुण्डा जिला उधमसिंहनगर के घर भी चोरी का सामान पड़ा है। हम लोगो ने मिलकर लालच में आकर घटना को कारित किया है।

 

अभियुक्त की निशानदेही पर सह अभियुक्त दलीप सिह पुत्र जागर सिह नि० किलावली थाना कुण्डा को अभि0 के घर किलावली कुण्डा से मय सामान के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणो को मय माल मुकदमाती के मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त राम किशोर पुत्र नन्ने पूर्व मे हरियाणा से जेल गया है। आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है ।

 

 

नाम पता अभियुक्त गण

1- राम किशोर पुत्र नन्ने नि0 गणेशपुर थाना केलाखेडा उधमसिंहनगर उम्र 35 वर्ष

2- दलीप सिह पुत्र जागर सिह नि0 केलावली थाना कुण्डा जिला उधमसिंहनगर उम्र 50 वर्ष

बरामद चोरी माल का विवरण

1- ट्रैक्टर महिन्दा अर्जुन रजि० न० UA 06 BA 4828 मय ट्राली 2-02 अदद लोहे की ट्राली एक्सल की हबे।

3-03 अदद लोहे की रिम ।

4- 03 अदद लोहे के टो चैन ।

5-01 अदद इन्वेटर Luminous

6-01 इन्वेटर मय वैटरी Luminous

7-01 अदद फावडा ।

7- 07 अदद गेहू से भरे प्लाटिक के कट्टे ।

8-01 अदद गैस सिलेण्डर इण्डेन 9-01 अदद गैस सिलेण्डर भारत

10-01 एदद लोहे की जैक रॉड । 11-03 बकरी 07 बकरे ।

12-02 मुर्गी व 04 मुर्गी के चूजें।

Leave a Comment

और पढ़ें