उत्तराखण्ड ज़रा हटके सियासत

सितारगंज पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 01 वाहन चोर को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

वादी श्रीपाल पुत्र स्व0 श्री इन्द्रपाल निवासी ग्राम गोविन्दपुर कोतवाली सितारगंज उ0सि0नगर के दाखिला तहरीर बाबत दिनांक 24/06/2022 को अज्ञात चोरो द्धारा वादी की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस रजि०न० -UK06AV 7323 चेचिस नं० -MBLHAW 094KHF70047 इंजन नं० HAIOAGKHFB2524 प्रार्थी के घर के आंगन से मोटर साईकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु-FIRNO- 244/22 U/S 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जगदीश तिवारी के सुपुर्द की गयी ।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार अभियोग के त्वरित अनावरण व मो0सा0 की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया । गठित टीम द्वारा दिनांक 01.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर चोरी गयी मो०सा उपरोक्त को चीकाघाट 1 के पास सितारगंज मे सत्यपाल उर्फ सत्या उर्फ शमित S/O रामअवध R/O गिधौर थाना पुल खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 23 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया । व मौके से सर्वेश कुमार S/O रीत राम R/O चनपुरा थाना विसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया अभियुक्त सत्यपाल उर्फ सत्या उपरोक्त से बरामद मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस बिना रजि० न० जिसका इंजन म्बर HA10AJKHFB2524 चेसिस नं० MBLHAW094KHE70043 चैक करने पर थाना हाजा मे पंजीकृत मु-FIRNO- 244/22 U/S 379 IPC से सम्बन्धित है। सख्ती से पूछताल करने अभियुक्त सत्यपाल उपरोक्त ने बताया कि मै और मेरा दोस्त सर्वेश जो अभी मौके से गया है

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

 

. मिलकर मो० सा० चुराते हैं, जिनमें से 01 मो० सा० हमने बरा थाना पुलभट्टा से चुराई थी जो प्लेटिना थी और दूसरी मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो० हमने बरेली से चुराई थी और तीसरी मो0सा0 प्लेटिना हमने नानकमत्ता से चुराई थी और चौथी मो0सा0 यामाहा हमने अमरिया से चुराई थी अभियुक्त के द्धारा चुराई हुई 04 अदद मोटरसाईकिलें बरामद कराई गयी जिनका विवरण निम्नवत है:-
1. स्प्लेण्डर प्रो ० बिना नम्बर चेसिस नं0 MBLHA10A3EHD38801 ई0नं0 HA10ELEHD72756 रंग काला स्लेटी
2- प्लेटिना बिना नम्बर चेसिस नं0 MD2A18AZOLRG54507 इंजन नं० DZZRCG54157 रगं काला,

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

 

3- यामाहा बिना रजि०नं० चेचिस नं0 07FSTS9009946 इंजन नं0 5859009946 रंग लाल ;
4 प्लेटिना बिना नम्बर चेचिस नंम्बर MD2A18AZ9GR071032 इंजन नम्बर DZZRCG70672 रंग काला स्लेटी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411भा0द0वि० व अन्तर्गत धारा 41 / 102 CRPC बढोत्तरी कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 51 बिजली संयोजन काटे, 36.05 लाख बकाया वसूले.......

अभियुक्त के नाम पता
1- सत्यपाल उर्फ सत्या उर्फ शमित S/O रामअवध R/O गिधौर थाना खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 23 वर्ष

मौके से फरार अभियुक्त
1- सर्वेश कुमार S/O रीत राम R/O चनपुरा थाना विसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश

बरामदगी –

 

एक अदद चोरी की गयी मो० सा० स्प्लेण्डर प्लस रजि०न० UK06AV-7323 चेचिस नं० MBLHAW-094KHF70047 इंजन नं0 HAIOAGKHFB2524
धारा 41 / 102 CRPC में बरामद अन्य 04 मो0सा0 का विवरण
1. स्प्लेण्डर प्रो0 बिना नम्बर चेसिसनं0 MBLHA10A3EHD38801 ई0नं0HA10ELEHD72756 रंग काला स्लेटी
2- प्लेटिना बिना नम्बर चेसिस नं0 MD2A18AZOLRG54507 इंजन नं0 DZZRCG54157 रगं काला
3- यामाहा बिना रजि0नं0 चेचिस नं0 07FSTS9009946 इंजन नं0 5859009946 रंग लाल 4-प्लेटिना बिना नम्बर चेचिस नंम्बर MD2A18AZ9GR071032 इंजन नम्बर DZZRCG70672 रंग काला स्लेटी

 

Leave a Reply