Breaking News

पुलिस योगा पार्क मुखानी हल्द्वानी में योग और साधना का कार्यक्रम किया गया आयोजित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-कात्यायनी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस योगा पार्क मुखानी हल्द्वानी में योग एवं साधना के कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में योग प्रशिक्षिका जया जोशी के द्वारा आगंतुक जनमानस को विभिन्न प्रकार के योग एवं आसन करवाए।

 

कार्यक्रम संयोजिका आशा शुक्ला ने बताया कि, योग से कई बीमारियां भागती है बीपी शुगर मोटापा आदि काफी महिलाएं इस शिविर में अपना योगदान दे रही हैं मुझे खुशी है कि यह महिलाएं अपना टाइम निकालकर 6:00 से 7:00 तक हर शनिवार को योगाभ्यास करने आती हैं

 

जिसमें आशा, धर्म वाल, पार्वती बोरा, लता कमल, विभा जो,शी विद्या श्रीवास्तव, साक्षी, अन्नू,कविता शर्मा, रेखा, तनु ,ममता पाठक, आदि उपस्थित हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!