रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा रूद्रपुर की स्थानीय जनता एवं राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं चारधाम यात्रा के यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि 11.00 PM बजे से सुबह 07.00 AM बजे तक भारी वाहनो के रूद्रपुर शहर में No Entry के आदेश निर्गत किए है ।
महोदय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान CO City, SHO पंतनगर द्वारा चौकी सिडकुल में ट्रांसपोर्टरो की मीटिंग ली गयी तथा श्रीमान SSP महोदय के No Entry व No Parking के दिशा निर्देशो से भली भाँति अवगत कराया गया साथ ही सख़्त हिदायत दी कि दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वाहनो व चालको के ख़िलाफ़ कडी कार्यवाही की जाएगी।


Skip to content











